Friday, October 25, 2024

नादानियां अक्षत सॉन्ग लिरिक्स इन हिंदी कैसे तू गुनगुनाए

nadaaniyan (Full Song & Lyrics) - Akshath 

nadaaniyan Lyrics in hindi


कैसे तू गुनगुनाए, मुस्कुराए

छोटी-मोटी बातों पे मुँह फुलाए

ये नज़ाकत, मेरी आदत पास मुझे लाए


नादानियाँ, नादानियाँ

खींचें मुझे नादानियाँ

नादानियाँ, नादानियाँ

पागल करे तेरी हर अदा


शाम-ओ-सुबह मैं तेरी याद करूँ

तेरे ख़यालों से मैं बात करूँ

तेरी नज़र में ये कैसा नशा?

तेरी आवाज़ में ये कैसा सुकूँ?


दिल के सारे इशारों पे

बस तेरा ही नाम है


कैसे तू गुनगुनाए, मुस्कुराए

छोटी-मोटी बातों पे मुँह फुलाए

ये नज़ाकत, मेरी आदत पास मुझे लाए


नादानियाँ, नादानियाँ

खींचें मुझे नादानियाँ

नादानियाँ, नादानियाँ

पागल करे तेरी हर अदा


आजा पास मेरे, लिखें १०० कहानियाँ

तू जो साथ मेरे, लगे जहाँ पा लिया


तेरी साँसों में बीते हर पल मेरा

तेरी आँखों में देखूँ हर कल मेरा

कभी होना नहीं दूर, ओ, जान-ए-जाँ

ज़रा पास तो आ फिर से दोहरा



दिल के सारे इशारों पे

बस तेरा ही नाम है


नादानियाँ, नादानियाँ

खींचें मुझे नादानियाँ

नादानियाँ, नादानियाँ

पागल करे तेरी हर अदा


Writer(s): Akshath


Nadaniya akshat


No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...